संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद के अध्यक्ष देश माल्टा ने विश्व समूह का पूर्ण सदस्य बनने के लिए फिलिस्तीनी प्राधिकरण के आवेदन को नए सदस्य के प्रवेश पर बनी समिति के पास भेज दिया है। माल्टा की संयुक्त राष्ट्र राजदूत वैनेसा फ्रेज़ियर ने कल हुई बैठक में समिति के सामने आवेदन पर विचार करने का प्रस्ताव रखा और कहा कि इस महीने विचार-विमर्श होना है। माल्टा अप्रैल के लिए सुरक्षा परिषद का अध्यक्ष है।
किसी भी देश को संयुक्त राष्ट्र का पूर्ण सदस्य बनने के लिए, अंतरराष्ट्रीय निकाय के चार्टर के अनुसार किसी देश की सदस्यता को पहले सुरक्षा परिषद द्वारा अनुमोदित किया जाता है और फिर उसे संयुक्त राष्ट्र जनरल के 190 सदस्यों में से दो-तिहाई सदस्यों का समर्थन प्राप्त करने की आवश्यकता होती है।