संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद ने आज पहली बार प्रस्ताव पारित कर गजा में इजराइल और हमास के बीच तत्काल संघर्ष विराम तथा बंधकों की तत्काल और बिना शर्त रिहाई की मांग की है। 14 देशों ने प्रस्ताव का समर्थन किया। इजराइल का सबसे बडा समर्थक अमरीका मतदान से अनुपस्थित रहा।
संयुक्त राष्ट्र में अमरीका की राजदूत लिंडा थॉमस ग्रीनफील्ड ने संघर्ष विराम प्रस्ताव पारित करने में देरी के लिये हमास को दोषी ठहराया और कहा कि असहमति के कारण अमरीका मतदान से अनुपस्थित रहा।
पिछले वर्ष सात अक्टूबर को इजराइल पर हमले के बाद से संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद, इजराइल- हमास युद्ध में दो भागों में विभाजित हो गया है। पेश किए गए आठ प्रस्तावो में से अब तक केवल दो प्रस्ताव ही पास हो सके हैं। ये दोनों प्रस्ताव गजा पट्टी पर मानवीय सहायता उपलब्ध कराने से संबंधित थे।