मार्च 25, 2024 9:05 अपराह्न

printer

संयुक्‍त राष्‍ट्र सुरक्षा परिषद में गजा में तत्‍काल युद्ध विराम को लेकर नये मसौदा प्रस्‍ताव पर मतदान

 

संयुक्‍त राष्‍ट्र सुरक्षा परिषद ने आज पहली बार प्रस्‍ताव पारित कर गजा में इजराइल और हमास के बीच तत्‍काल संघर्ष विराम तथा बंधकों की तत्‍काल और बिना शर्त रिहाई की मांग की है। 14 देशों ने प्रस्‍ताव का समर्थन किया। इजराइल का सबसे बडा समर्थक अमरीका मतदान से अनुपस्थित रहा।

 

संयुक्‍त राष्‍ट्र में अमरीका की राजदूत लिंडा थॉमस ग्रीनफील्‍ड ने संघर्ष विराम प्रस्‍ताव पारित करने में देरी के लिये हमास को दोषी ठहराया और कहा कि असहमति के कारण अमरीका मतदान से अनुपस्थित रहा।

 

पिछले वर्ष सात अक्‍टूबर को इजराइल पर हमले के बाद से संयुक्‍त राष्‍ट्र सुरक्षा परिषद, इजराइल- हमास युद्ध में दो भागों में विभाजित हो गया है। पेश किए गए आठ प्रस्‍तावो में से अब तक केवल दो प्रस्‍ताव ही पास हो सके हैं। ये दोनों प्रस्‍ताव गजा पट्टी पर मानवीय सहायता उपलब्‍ध कराने से संबंधित थे।