संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद ने कहा है कि संयुक्त राष्ट्र राहत और कार्य एजेंसी गजा पट्टी में मानवीय सहायता कार्यों के लिए महत्वपूर्ण है और अन्य कोई संगठन इसका कोई स्थान नहीं ले सकता।
सुरक्षा परिषद के सदस्यों ने कल एक प्रेस विज्ञप्ति में फलीस्तीनी शरणार्थियों के लिए एजेंसी की महत्वपूर्ण भूमिका रेखांकित करते हुए कहा कि यह एजेंसी जॉर्डन, लेबनान और सीरिया में शिक्षा और स्वास्थ्य देखभाल सहित आवश्यक मानवीय सहायता उपलब्ध कराती है। इस्राइल की संसद ने इस एजेंसी पर पाबंदी के लिए सोमवार को दो विधेयक पारित किये थे।