मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
Listen to live radio

नवम्बर 21, 2024 8:55 पूर्वाह्न

printer

संयुक्‍त राष्‍ट्र में भारत के स्‍थाई प्रतिनिधि पार्वथानेनी हरीश ने कहा- पांच स्‍थाई सदस्‍यों द्वारा वीटो का इस्‍तेमाल राजनीतिक हितों को साधने का एक हथियार

संयुक्‍त राष्‍ट्र में भारत के स्‍थाई प्रतिनिधि पार्वथानेनी हरीश ने कहा कि परिषद के पांच स्‍थाई सदस्‍यों द्वारा वीटो का इस्‍तेमाल राजनीतिक हितों को साधने का एक हथियार रहा है। संयुक्‍त राष्‍ट्र महासभा में कल श्री हरीश ने कहा कि पिछले आठ दशकों दौरान परिषद के सभी पांच स्‍थाई सदस्‍यों ने लगभग दो सौ बार वीटो का इस्‍तेमाल किया है। उन्‍होंने कहा कि यह अभ्‍यास संयुक्‍त राष्‍ट्र के स्‍थाई सदस्‍यों में संप्रभु समानता के सिद्धांतो के विरोधाभासी है।

 

श्री ह‍रीश ने वीटो पर भारत के स्‍पष्‍ट विचार पर बल देते हुए कहा कि जब‍ तक वीटो का अस्तित्‍व है, इसका इस्‍तेमाल सभी स्‍थाई सदस्‍यों द्वारा निष्पक्षता और न्याय के रूप में किया जाना चाहिए। उन्‍होंने कहा कि वीटो पर हम सामान्‍य अफ्रीकी हितों का समर्थन करते हैं।

सर्वाधिक पठित

सम्पूर्ण जानकारी

कोई पोस्ट नहीं मिला