संयुक्त राष्ट्र में भारत के स्थायी मिशन ने कहा है कि भारत शांति रक्षा के लिए सैनिक उपलब्ध कराने वाला एक प्रमुख देश होने के नाते लेबनान में संयुक्त राष्ट्र बल के वक्तव्य का समर्थन करता है। मिशन ने सोशल मीडिया पोस्ट में कहा कि शांति रक्षकों की सुरक्षा सर्वोच्च प्राथमिकता है।
यह बयान लेबनान में इस्राइल के हमले में संयुक्त राष्ट्र के दो शांतिरक्षकों के घायल होने के बाद आया है। इस्राइल के एक ऑनलाइन समाचार-पत्र के अनुसार, इस्राइली सेना ने शांतिरक्षकों के घायल होने पर गंभीर चिंता व्यक्त की है। भारत ने भी लेबनान और इस्राइल के बीच बिगड़ती सुरक्षा स्थिति पर चिंता प्रकट की है और कहा है कि संयुक्त राष्ट्र परिसरों को निशाना न बनाए जाने के आश्वासन का सभी पक्षों को सम्मान करना चाहिए।
विदेश मंत्रालय ने एक वक्तव्य में कहा कि संयुक्त राष्ट्र शांतिरक्षकों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए हरसम्भव प्रयास किए जाने चाहिए। लेबनान और इस्राइल को अलग करने वाली ब्लू लाइन पर 1970 से ही संयुक्त राष्ट्र शांतिरक्षक तैनात हैं।