मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
Listen to live radio

सितम्बर 26, 2025 10:27 अपराह्न

printer

संयुक्त राष्ट्र में नेतन्याहू के भाषण पर विरोध और समर्थन

इज़राइल के प्रधान मंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने आज न्यूयॉर्क में संयुक्त राष्ट्र महासभा में विश्व नेताओं को संबोधित किया। इस दौरान उनका विरोध करते हुए दर्जनों प्रतिनिधि हॉल से बाहर चले गए। इससे इज़राइल की नीतियों पर संयुक्त राष्ट्र के अंदर मतभेद सामने आया।

 

वहीं कुछ प्रतिनिधियों ने श्री नेतन्याहू की सराहना भी की। श्री नेतन्याहू ने कहा कि तेल अवीव को हमास के खिलाफ काम पूरा करना होगा। उन्होंने आरोप लगाया कि हमास बच्चों को यहूदियों से नफरत करने और यहूदी राज्य को खत्‍म करना सिखाता है। श्री नेतन्याहू ने गाजा में लोगों को निशाना बनाने से इनकार किया। उन्होंने कहा कि कई देशों द्वारा एक फिलिस्तीनी राज्य की मान्यता अपमानजनक है। उन्होंने कहा कि इजरायल का मिशन आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई है।