मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

अगस्त 12, 2025 12:28 अपराह्न

printer

संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार कार्यालय ने इस्राइली हमले में 6 पत्रकारों की मौत की घटना की कड़ी निंदा की 

 
 
संयुक्त राष्ट्र के मानवाधिकार कार्यालय ने रविवार को गाजा शहर में इस्राइल हमले की कड़ी निंदा की है, जिसमें 6 पत्रकार मारे गए थे। संयुक्त राष्ट्र ने इसे अंतर्राष्ट्रीय कानून का उल्लंघन बताया है। संयुक्त राष्ट्र के प्रवक्ता स्टीफन दुजारिक ने कहा है कि महासचिव एंटोनियो गुटेरेस ने इस हमले की स्वतंत्र और निष्पक्ष जांच करने को कहा है। 
 
 
मारे गए 6 पत्रकारों में से पांच अल-जजीरा मीडिया नेटवर्क के लिए काम कर रहे थे। मीडिया अधिकार समूहों तथा कतर सहित कई देशों ने इस हमले की निंदा की है। ब्रिटेन के प्रधानमंत्री कीर स्टारमर के प्रवक्ता ने कहा है कि इस्राइल को यह सुनिश्चित करना चाहिए कि पत्रकार सुरक्षित माहौल में और बिना भय के काम कर सके। उन्होंने हमले की निंदा करते हुए इसकी स्वतंत्र जांच करने के लिए कहा है।