अप्रैल 4, 2025 11:49 पूर्वाह्न

printer

संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार उच्चायुक्त वोल्कर तुर्क ने सूडान में नागरिकों की हत्या की खबरों पर चिंता व्यक्त की

संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार उच्चायुक्त वोल्कर तुर्क ने 26 मार्च को सूडान की सेना द्वारा राजधानी खार्तूम पर पुनः कब्ज़ा किए जाने के बाद बड़ी संख्‍या में नागरिकों की हत्या की खबरों पर गहरी चिंता व्यक्त की है।

 

तुर्क ने सूडान से पीड़ितों के न्याय के अधिकार को सुनिश्चित करते हुए इन घटनाओं की अंतरराष्ट्रीय मानकों के अनुरूप स्वतंत्र, पारदर्शी और प्रभावी जांच करने और जिम्मेदार लोगों को दंडित करने का आग्रह किया। उन्होंने सूडानी सशस्त्र बलों के कमांडरों से तत्काल हिंसा रोकने के उपाय करने का आग्रह किया।