मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

जून 17, 2025 12:26 अपराह्न

printer

संयुक्‍त राष्‍ट्र महासभा ने एकतरफा प्रतिबंधात्‍मक उपायों के विरोध में हर वर्ष चार दिसम्‍बर को अंतर्राष्‍ट्रीय दिवस मनाने का फैसला किया

संयुक्‍त राष्‍ट्र महासभा ने प्रस्‍ताव पारित करके एकतरफा प्रतिबंधात्‍मक उपायों के विरोध में हर वर्ष चार दिसम्‍बर को अंतर्राष्‍ट्रीय दिवस मनाने का फैसला किया है। इस प्रस्‍ताव के समर्थन में 116 और विरोध में 51 वोट पड़े जबकि छह देशों ने मतदान में हिस्‍सा नहीं लिया। उत्‍तरी देशों, यूरोपीय संघ, ऑस्‍ट्रेलिया, ब्रिटेन, कनाडा, जापान और अमरीका ने प्रस्‍ताव के विरोध में वोट किया।

   

 

प्रस्‍ताव में सभी देशों से आग्रह किया गया है कि वे ऐसे एकतरफा आर्थिक, वित्‍तीय व्‍यापार संबंधी उपाय न करें जिनसे अंतर्राष्‍ट्रीय कानून या संयुक्‍त चार्टर का उल्‍लंघन हो, क्‍योंकि इससे खासकर विकासशील देशों का आर्थिक सामाजिक विकास बाधित होगा।   

सर्वाधिक पठित

सम्पूर्ण जानकारी

कोई पोस्ट नहीं मिला