सितम्बर 11, 2024 8:32 पूर्वाह्न

printer

संयुक्त राष्ट्र महासभा का 79वां सत्र न्यूयॉर्क में शुरू हुआ, कई गंभीर मुद्दों पर चर्चा हुई

संयुक्त राष्ट्र महासभा का 79वां सत्र कल से न्यूयॉर्क में शुरू हो गया। इसमें महासभा के नवनिर्वाचित अध्यक्ष फाइलीमेन येंग ने जलवायु परिवर्तन, बढ़ते संघर्ष और सतत विकास में कमी जैसी गंभीर वैश्विक चुनौतियों से निपटने के लिए अंतरराष्ट्रीय सहयोग का आह्वान किया। श्री येंग ने अपने संबोधन में जलवायु परिवर्तन जैसी कई चुनौतियों का उल्‍लेख किया। उन्‍होंने कहा कि जलवायु परिवर्तन पृथ्‍वी पर सामान्य जीवन को खतरे में डाल रहा है। श्री येंग ने सूडान, हैती, यूक्रेन और गजा पट्टी में जारी संघर्षों और हिंसा पर भी चर्चा की। उन्‍होंने इन वैश्विक मुद्दों से निपटने के लिए अंतरराष्ट्रीय सहयोग का आग्रह किया। श्री येंग ने सुरक्षा परिषद में सुधार, महासभा का पुनरोद्धार और सामाजिक शिखर सम्मेलन– 2025 की तैयारी के लिए अपनी प्रतिबद्धता दोहराई।