संयुक्त राष्ट्र महासचिव अंतोनियो गुतरेस ने विश्व मानवीय दिवस के अवसर पर सभी राहतकर्मियों की सराहना की है। उन्होंने दुनिया भर में जारी संघर्षों और आपदाओं के बीच काम कर रहे राहत कर्मियों की सुरक्षा के लिए तत्काल कदम उठाने की अपील की है। श्री गुतरेस ने कहा कि मानवता को बचाने में जुटे लोग पूरी दुनिया में खतरों का सामना कर रहे तीस करोड़ से अधिक लोगों की अंतिम उम्मीद हैं। पिछले वर्ष विश्व भर में सहायता कार्य से जुड़े कम से कम तीन सौ नब्बे कर्मचारियों की हत्या कर दी गई थी जो अब तक सर्वााधिक है। इनमें गाजा में मारे गए एक सौ 81 और सूडान में मारे गए 60 राहतकर्मी शामिल हैं।
Site Admin | अगस्त 20, 2025 8:40 पूर्वाह्न
संयुक्त राष्ट्र महासचिव अंतोनियो गुतरेस ने विश्व मानवीय दिवस के अवसर पर सभी राहतकर्मियों की सराहना की
