मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

जून 25, 2025 9:06 पूर्वाह्न

printer

संयुक्‍त राष्‍ट्र महासचिव ने इस्राइल और ईरान के बीच युद्ध विराम के सिलसिले में अमरीका के राष्‍ट्रपति डॉनल्‍ड ट्रम्‍प की घोषणा का स्‍वागत किया

संयुक्‍त राष्‍ट्र महासचिव अंतोनिया गुतेरेश ने इस्राइल और ईरान के बीच युद्ध विराम के सिलसिले में अमरीका के राष्‍ट्रपति डॉनल्‍ड ट्रम्‍प की घोषणा का स्‍वागत किया है। उन्‍होंने इस्राइल और ईरान से युद्ध विराम का पूरी तरह सम्‍मान करने और उनसे लड़ाई बंद करने की अपील की है। उन्‍होंने यह भी कहा कि दोनों देशों के लोग इस युद्ध से काफी नुकसान भुगत चुके हैं। महासचिव ने आशा व्‍यक्‍त की है कि क्षेत्र में चल रहे दूसरे संघर्षो को रोकने के लिए भी इसी तरह से युद्ध विराम लागू किए जाएंगे।

 

इससे पहले, कल अमरीका के राष्‍ट्रपति डॉनल्‍ड ट्रम्‍प ने घोषणा की थी कि ईरान और इस्राइल के बीच युद्ध विराम लागू हो गया है। उन्‍होंने दोनों पक्षों से संयम बरतने की अपील की थी। उनकी यह घोषणा पश्चिम एशिया में बढ़ती हिंसा के बीच सामने आई। हालांकि इस घोषणा से दोनों पक्षों को आश्‍चर्य हुआ था। युद्ध विराम के दावे पर ईरान ने तत्‍काल स्‍पष्‍ट किया कि उसे अमरीका की ओर से इस सिलसिले में कोई औपचारिक प्रस्‍ताव नहीं मिला है और वह लड़ाई रोकने के द्विपक्षीय निर्णय पर सहमत नहीं है।