संयुक्त राष्ट्र महासचिव अंतोनियो गुटेरेस ने भारत और पाकिस्तान के बीच संघर्ष विराम समझौते का स्वागत किया है और इसे तनाव कम करने तथा मौजूदा शत्रुता खत्म करने की दिशा में सकारात्मक कदम बताया है।
महासचिव के प्रवक्ता स्टीफन दुजारिक ने कहा है कि श्री गुतरस को उम्मीद है कि इस समझौते से शांति स्थापित करने में मदद मिलेगी और दोनों देशों के बीच लंबे समय से चल रहे सीमा विवाद को हल करने में अनुकूल वातावरण उत्पन्न होगा।