मई 11, 2025 8:41 पूर्वाह्न

printer

संयुक्‍त राष्‍ट्र महासचिव अंतोनियो गुटेरेस ने भारत और पाकिस्‍तान के बीच संघर्ष विराम समझौते का स्‍वागत किया

संयुक्‍त राष्‍ट्र महासचिव अंतोनियो गुटेरेस ने भारत और पाकिस्‍तान के बीच संघर्ष विराम समझौते का स्‍वागत किया है और इसे तनाव कम करने तथा मौजूदा शत्रुता खत्‍म करने की दिशा में सकारात्‍मक कदम बताया है।

 

 

महासचिव के प्रवक्‍ता स्‍टीफन दुजारिक ने कहा है कि श्री गुतरस को उम्‍मीद है कि इस समझौते से शांति स्‍थापित करने में मदद मिलेगी और दोनों देशों के बीच लंबे समय से चल रहे सीमा विवाद को हल करने में अनुकूल वातावरण उत्‍पन्‍न होगा।