मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

जून 14, 2025 12:49 अपराह्न

printer

संयुक्त राष्ट्र महासचिव अंतोनियो गुतेरस ने इस्राइल और ईरान की बीच हमलों को रोकने का किया आह्वान

संयुक्त राष्ट्र महासचिव अंतोनियो गुतरस ने ईरान पर इस्राइल की बमबारी और तेल अवीव को निशाना बनाकर ईरानी मिसाइल हमलों को रोकने का आह्वान किया है। सोशल मीडिया पोस्ट में संयुक्त राष्ट्र प्रमुख ने कहा कि शांति और कूटनीति कायम रहनी चाहिए।

 

 

यूरोपीय आयोग की अध्यक्ष उर्सुला वॉन डेर लेयेन ने इस्राइल की आत्मरक्षा और अपने नागरिकों की सुरक्षा के अधिकार की फिर से पुष्टि की है। उन्होंने सभी पक्षों से संयम से काम लेने और तनाव कम करने के लिए कदम उठाने का आग्रह किया।

   

 

इससे पहले, रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने इस्राइल की कार्रवाई की निंदा की और इसे संयुक्‍त राष्‍ट्र चार्टर का उल्लंघन बताया । उन्‍होंने हमले में मारे गए लोगों के प्रति संवेदना व्यक्त की। राष्‍ट्रपति कार्यालय के बयान में कहा गया कि श्री पुतिन ने दोनों नेताओं से बात की है।

   

 

इस बीच, अंतर्राष्ट्रीय परमाणु ऊर्जा एजेंसी के प्रमुख राफेल ग्रॉसी ने कहा है कि ईरान पर इस्राइल के हवाई हमले ने नतांज़ में जमीन के ऊपर स्थित परमाणु संवर्धन संयंत्र को नष्ट कर दिया है। ग्रॉसी ने कल न्यूयॉर्क में संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद की आपातकालीन बैठक में यह बात कही। `

   

 

कनाडा के प्रधानमंत्री मार्क कार्नी ने पश्चिम एशिया में तनाव बढ़ने पर एक बयान जारी करते हुए कहा कि ईरान का परमाणु कार्यक्रम लंबे समय से गंभीर चिंता का विषय रहा है और इस्राइल में उसके मिसाइल हमले क्षेत्रीय शांति के लिए खतरा हैं। सोशल मीडिया पर पोस्ट में उन्होंने इस्राइल द्वारा स्‍वयं  की रक्षा करने और सुरक्षा सुनिश्चित करने के अधिकार की पुष्टि की है।