मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
Listen to live radio

सितम्बर 25, 2025 1:58 अपराह्न

printer

संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंतोनियो गुतेरश ने बल प्रयोग की तुलना में एआई पर मानवीय नियंत्रण सुनिश्चित करने पर जोर दिया

संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंतोनियो गुतेरश ने बल प्रयोग की तुलना में आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस-एआई पर मानवीय नियंत्रण सुनिश्चित करने पर जोर दिया है। उन्होंने कहा कि सुरक्षा परिषद और संयुक्त राष्ट्र के सदस्य देशों को यह सुनिश्चित करें कि एआई का सैन्य उपयोग अंतर्राष्ट्रीय कानून और संयुक्त राष्ट्र चार्टर के अनुपालन में हो। उन्‍होंने कहा कि बल प्रयोग का प्रत्येक मामले में मानवीय नियंत्रण और निर्णय को सुरक्षित रखा जाना चाहिए।

 

महासचिव ने चेतावनी दी है कि एआई को हथियार बनाकर एआई-सक्षम साइबर हमले महत्वपूर्ण बुनियादी ढाँचे को मिनटों में नुकसान पहुंचाया जा सकता है। इसलिए एआई के लिए एक सुसंगत वैश्विक नियामक ढाँचा स्थापित किया जाना चाहिए। इसके अलावा, सरकारों, मंचों, मीडिया और नागरिक समाज को एआई द्वारा धोखाधड़ी का पता लगाने और उसे रोकने के लिए सहयोग करना चाहिए।