दिसम्बर 11, 2024 2:04 अपराह्न

printer

संयुक्त राष्ट्र ने सीरिया की क्षेत्रीय अखंडता के किसी भी उल्लंघन के खिलाफ अपनी स्थिति स्पष्ट की

संयुक्‍त राष्‍ट्र महासचिव के प्रवक्‍ता स्‍टीफान दुजार्रिक ने कहा है कि संयुक्‍त राष्‍ट्र सीरिया की क्षेत्रीय अखंडता के किसी भी उल्‍लंघन के खिलाफ है। बशर-अल-असद सरकार के तख्‍ता पलट के बाद गोलन हाइट्स में बफर जोन पर इजराइली डिफेंस फोर्स-आईडीएफ के कब्‍जे के बाद यह बयान आया है। श्री दुजार्रिक ने संवाददाताओं को बताया कि संयुक्‍त राष्‍ट्र बफर जोन पर आईडीएफ के कब्‍जे के बाद समझौते के उल्‍लंघन के बारे में पूरी तरह स्‍पष्‍ट है। उन्‍होंने कहा कि वर्तमान परिदृश्‍य के तहत क्षेत्र में किसी भी पड़ोसी को सीरिया के क्षेत्र पर कब्‍जा नहीं करना चाहिए।

 

इस बीच, सीरिया के लिए संयुक्‍त राष्‍ट्र महासचिव के विशेष दूत गीर पेडरसन ने इजराइल से सीरिया में सैन्‍य आपरेशन रोकने का आग्रह किया है। उन्‍होंने पश्चिम एशिया में सभी संघर्षों को तत्‍काल रोकने की आवश्‍यकता पर बल दिया है।