संयुक्त राष्ट्र ने कहा है कि लेबनान में पेजर विस्फोट गंभीर चिंता का विषय है। लेबनान ने संयुक्त राष्ट्र की विशेष समन्वयक, जीनिन हेनिस-प्लास्चर्ट ने सभी पक्षों से संयम बरतने की अपील की है।
अमरीका ने भी इस्राइल और हिजबुल्लाह के बीच बढ़ते तनाव को रोकने का प्रयास किया है। उसका कहना है कि तनाव बढ़ने से ईरान में जुलाई में हुए विस्फोटों के बाद इस्राइल के खिलाफ जवाबी कार्रवाई रोकने के अमरीका के प्रयासों को ठेस लगेगी।
लेबनान के स्वास्थ्य मंत्रालय ने देश के सभी अस्पतालों को हाई अलर्ट पर रखा है और लोगों को संचार उपकरणों से दूरी बनाने को कहा है। हिजबुल्लाह ने अपना संचार नेटवर्क शेष लेबनान से अलग बनाए रखा है।