मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

मार्च 29, 2025 1:52 अपराह्न

printer

संयुक्त राष्ट्र ने बांग्लादेश में रोहिंग्या शरणार्थियों के लिए राशन आधा करने की योजना रोकी

संयुक्त राष्ट्र विश्व खाद्य कार्यक्रम ने कहा है कि उसने विदेशी सहायता के लिए सफल अपील के बाद बांग्लादेश में रहने वाले दस लाख से अधिक रोहिंग्या शरणार्थियों के लिए राशन को आधा करने की अपनी योजना को रोक दिया है।

   

उत्‍पीड़‍ि‍त और राज्यविहीन रोहिंग्या समुदाय के बहुत से लोग बांग्लादेश में अस्‍वच्‍छ राहत शिविरों में रह रहे हैं। इनमें से अधिकांश शरणार्थी पड़ोसी देश म्यांमा में 2017 की सैन्य कार्रवाई से बचकर भागकर आए हैं।

   

विश्व खाद्य कार्यक्रम-डब्ल्यूएफपी ने इस महीने की शुरुआत में एक पत्र में कहा था कि वित्त पोषण में भारी कमी के कारण उसे अप्रैल से मासिक खाद्य राशन को प्रति व्यक्ति साढ़े बारह डॉलर से घटाकर छह डॉलर करना पड़ेगा।