मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

सितम्बर 9, 2025 1:29 अपराह्न

printer

संयुक्त राष्ट्र ने नेपाल की स्थिति पर गहरी चिंता व्यक्त की; अधिकारों की सुरक्षा का आह्वान किया

संयुक्त राष्ट्र ने कहा है कि वह नेपाल की स्थिति पर गहरी चिंता के साथ निगरानी कर रहा है। संयुक्‍त राष्‍ट्र महासचिव के प्रवक्‍ता स्‍टीफन दुजारिक ने कहा कि अधिकारियों के लिए शांतिपूर्ण सभा और अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता के अधिकारों की रक्षा और उनका सम्मान करना महत्वपूर्ण है। उन्‍होंने कहा कि सुरक्षा बलों को शक्ति का प्रयोग करने पर बुनियादी सिद्धांतों का अनुपालन करना चाहिए। 
 
 
 
श्री दुजारिक ने नेपाल में विरोध प्रदर्शनों में मरने वाले लोगों के प्रति दु:ख व्‍यक्‍त किया। उन्‍होंने कहा कि नेपाल में एक जीवंत लोकतंत्र और सक्रिय नागरिक व्‍यवस्‍था है। श्री दुजारिक ने कहा कि सरकार और प्रदर्शनकारियों के लिए शांतिपूर्ण तरीके से मुद्दों के समाधान के लिए सम्‍वाद में शामिल होना आवश्‍यक है।