संयुक्त राष्ट्र जलवायु परिवर्तन प्रारूप संधि ने हाल ही में जलवायु परिवर्तन की समस्या से निपटने में देशों के राष्ट्रीय स्तर पर निर्धारित योगदान से जुड़ी रिपोर्ट जारी की है। इस रिपोर्ट में भागीदार देशों द्वारा गुणवत्ता, विश्वसनीयता और आर्थिक दायरे में सुधार के बारे में जानकारी दी गई है।
अगले महीने ब्राजील में संयुक्त राष्ट्र के 30वें जलवायु परिवर्तन सम्मेलन-कॉप-30 की बैठक से पहले जारी इस रिपोर्ट में देशों के प्रयासों द्वारा जलवायु परिवर्तन की समस्या से निपटने में कार्रवाई प्रगति के नए संकेत दिये गये हैं। राष्ट्रीय स्तर पर निर्धारित योगदान के अंतर्गत संबंधित देश जलवायु परिवर्तन के नये लक्ष्य स्थापित कर रहे हैं।