संयुक्त राष्ट्र जनसंख्या कोष -यूएनएफपीए ने मातृ स्वास्थ्य और परिवार नियोजन को आगे बढ़ाने में भारत की असाधारण प्रगति की प्रशंसा की है। कोष की कार्यकारी निदेशक डॉ. नतालिया कनम ने नई दिल्ली में एक कार्यक्रम में, मातृ स्वास्थ्य और परिवार नियोजन में महिलाओं के स्वास्थ्य और आरोग्यता में भारत के साथ साझेदारी करने के लिए कोष की अटूट प्रतिबद्धता को रेखांकित किया। उन्होंने वर्ष दो हजार से दो हजार बीस के बीच मातृ मृत्यु अनुपात, 70 प्रतिशत तक कम करने में भारत के शानदार प्रयासों की सराहना की। इससे देश, दो हजार तीस से पहले मातृ मृत्यु अनुपात को सत्तर प्रतिशत से नीचे लाने के सतत विकास लक्ष्य को प्राप्त करने की स्थिति में पहुंच गया है। इस उल्लेखनीय प्रगति ने देश भर में हजारों महिलाओं, विशेष रूप से हाशिए के समुदायों की महिलाओं की जान बचाई है। डॉ. नतालिया कनम ने केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव पुण्य सलिला श्रीवास्तव को पट्टिका और प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया।
Site Admin | अक्टूबर 9, 2024 11:23 पूर्वाह्न
संयुक्त राष्ट्र जनसंख्या कोष ने मातृ स्वास्थ्य और परिवार नियोजन को आगे बढ़ाने में भारत की असाधारण प्रगति की प्रशंसा की