संयुक्त राष्ट्र खाद्य और कृषि संगठन ने इस वर्ष 285 करोड़ टन से अधिक अनाज उत्पादन का अनुमान व्यक्त किया है। संगठन के अनुसार अर्जेंटीना, ब्राज़ील, तुर्किए और यूक्रेन में मक्का उत्पादन बेहतर रहने की संभावना है। एशिया में गेहूं उत्पादन अच्छा रहेगा। चावल का भी रिकार्ड 53 करोड़ पचास लाख टन से अधिक उत्पादन होने का अनुमान है। अनाज के कुल उत्पादन में चावल और मोटे अनाज की हिस्सेदारी अधिक रहेगी।