संयुक्त राज्य अमरीका और कतर ने गाजा युद्ध विराम वार्ता को फिर से शुरू करने की घोषणा की है, जो हमास के याह्या सिनवार की मौत के बाद कूटनीतिक प्रयासों में संभावित मोड़ है। 7 अक्टूबर को हमास के इजरायल पर हमले के बाद से अपने ग्यारहवें क्षेत्रीय दौरे में अमरीकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन ने खुलासा किया कि पिछली पहलों के ठप हो जाने के बाद मध्यस्थता के नए प्रयास तलाशे जा रहे हैं।
कतर के प्रधानमंत्री शेख मोहम्मद बिन अब्दुलरहमान बिन जसीम अल-थानी के साथ वार्ता के बाद अमरीकी विदेश मंत्री ने एक ऐसा संयुक्त समाधान रेखांकित किया जो इजरायल की वापसी को सक्षम करेगा, हमास के पुनर्गठन को रोकेगा और फिलिस्तीनी पुनर्निर्माण का समर्थन करेगा। दोहा में “आने वाले दिनों में” फिर से शुरू होने वाली वार्ता का उद्देश्य जारी संघर्ष और गाजा में बंधकों की रिहाई पर आधारित है। नए सिरे से कूटनीतिक प्रयास ऐसे समय में हो रहा है जब दो सप्ताह में अमरीका के राष्ट्रपति चुनाव होने वाले हैं।