मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

मार्च 2, 2025 8:14 पूर्वाह्न

printer

संयुक्‍त अरब अमीरात-यूएई के समाचार पत्रों ने प्रयागराज में संपन्‍न हुये महाकुंभ मेला की सराहना हुई

संयुक्‍त अरब अमीरात-यूएई के समाचार पत्रों ने प्रयागराज में संपन्‍न हुये महाकुंभ मेला की सराहना की है। गल्फ न्यूज, खलीज टाइम्स, गल्फ टुडे और द नेशनल जैसे समाचार पत्रों ने इस आयोजन की सांस्कृतिक समृद्धि, आध्यात्मिक महत्व और तकनीकी प्रगति पर विशेष ध्यान दिया और कहा कि इसी वजह यह सुचारू संपन्‍न हो पाया ।

खलीज टाइम्स ने लिखा है कि महाकुंभ कैसे महत्‍वपूर्ण धार्मिक और सांस्कृतिक आयोजन बन गया। पत्र ने बताया है कि यूएई से भारतीय प्रवासी अन्य देशों के नागरिकों को अपने साथ लेकर महाकुंभ पहुंचे। पत्र ने कहा है कि यह महाकुंभ 144 वर्ष के महत्व के साथ अविस्‍मरणीय आयोजन बन गया।

गल्फ न्यूज ने यूएई के नागरिकों के त्रिवेणी संगम में पवित्र स्नान के अनुभवों का उल्‍लेख किया है। पत्र ने लिखा है कि कैसे दुबई स्थित समूहों ने यात्रा व्यवस्था को सुविधाजनक बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। पत्र ने इस आयोजन में भीड़ प्रबंधन को बेहतर बनाने के लिए कृत्रिम बुद्धिमत्ता के उपयोग का उल्‍लेख किया । कई प्रवासियों कहा कि इस आयोजन से वे अपनी पुरानी विरासत से जुड पाये हैं और भारत के महत्‍व को समझ पाये हैं।
इसी तरह, गल्फ टुडे ने भी महाकुंभ के सफल आयोजन की सराहना की और कहा कि यह आयोजन न केवल एक आध्यात्मिक समागम था बल्कि यह भारत की लाखों लोगों की कुशलता से मेजबानी करने की क्षमता का भी प्रदर्शन था।

द नेशनल ने कार्यक्रम की प्रबंधन व्‍यवस्‍था पर ध्यान केंद्रित किया और भीड़ नियंत्रण प्रणाली, डिजिटल खोया-पाया केंद्र के कार्यो की सराहना की। अखबार ने कहा कि इस तरह की तकनीकी प्रगति ने महाकुंभ को बड़े पैमाने पर अंतरराष्ट्रीय आयोजनों के लिए एक उदाहरण के रूप में प्रस्‍तुत किया है।

सर्वाधिक पठित

सम्पूर्ण जानकारी

कोई पोस्ट नहीं मिला