मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

मई 16, 2025 6:41 पूर्वाह्न

printer

संयुक्त अरब अमीरात में आयोजित एशियाई शतरंज चैंपियनशिप में भारतीय ग्रैंडमास्टर निहाल सरीन उपविजेता रहे,

संयुक्त अरब अमीरात के अल ऐन में आयोजित एशियाई शतरंज चैंपियनशिप में भारतीय ग्रैंडमास्टर निहाल सरीन उपविजेता रहे। केरल के शीर्ष वरीयता प्राप्त खिलाड़ी ने अंतिम दौर में ईरान के बर्दिया दानेश्वर को हराया। हालांकि, सरीन को कमतर टाई-ब्रेक स्कोर के कारण रजत पदक से संतोष करना पड़ा, दोनों खिलाड़ियों ने नौ राउंड में बराबर-बराबर सात अंक हासिल किए।

 

 

खिताब से चूकने के बावजूद, निहाल ने इस वर्ष के अंत में भारत में होने वाले फिडे शतरंज विश्व कप में जगह पक्की कर ली। पांच अन्य भारतीयों, पा. इनियान, आर. राजा ऋत्विक, एस.एल. नारायणन, एम. प्रणेश और जी.बी. हर्षवर्धन ने भी विश्व कप के लिए क्वालीफाई किया। महिला वर्ग में, वंतिका अग्रवाल चौथे स्थान पर रहीं और शीर्ष भारतीय फिनिशर रहीं।