संयुक्त अरब अमीरात के विदेश मामलों के मंत्री शेख अब्दुल्ला बिन जायद अल नाह्यान के संरक्षण में आयोजित पांचवें विदेश मंत्री उत्कृष्टता पुरस्कार समारोह में संयुक्त अरब अमीरात में अबू धाबी में भारतीय दूतावास और दुबई स्थित भारत के महावाणिज्य दूतावास को उत्कृष्ट कार्य के लिए प्रतिष्ठित शील्ड ऑफ ऑनर प्रदान किया गया। इसके साथ ही ऐसे दो सम्मान प्राप्त करने वाला भारत एकमात्र देश बन गया है। संयुक्त अरब अमीरात में भारतीय राजदूत संजय सुधीर और दुबई स्थित महावाणिज्य दूतावास में महावाणिज्य दूत सतीश कुमार सिवन ने ये सम्मान प्राप्त किए।
ये सम्मान शेख अब्दुल्ला बिन जायद ने प्रदान किये। ये पुरस्कार संयुक्त अरब अमीरात में भारतीय मिशनों द्वारा आर्थिक, सांस्कृतिक और दोनों देशों के लोगों के बीच संबंधों को बढावा देने के लिए किये गए सराहनीय कार्य के प्रमाण हैं।