मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
Listen to live radio

जनवरी 20, 2025 1:06 अपराह्न

printer

संयुक्त अरब अमीरात ने ऑपरेशन चिवालरस नाइट 3 के सबसे बड़े चरण की शुरुआत की

संयुक्त अरब अमीरात ने ऑपरेशन चिवालरस नाइट 3 के सबसे बड़े चरण की शुरुआत की है, जिसके तहत 200 टन से ज़्यादा ज़रूरी सहायता लेकर 20 ट्रक गाजा भेजे गए हैं।

राष्ट्रपति शेख मोहम्मद बिन जायद अल नाहयान के निर्देशों के तहत शुरू किया गया यह ऑपरेशन मानवीय संघर्ष विराम के साथ मेल खाता है, जो इस क्षेत्र में राहत प्रयासों को तेज़ करने में सक्षम बनाता है।

नवीनतम काफिले में खाद्य आपूर्ति, सर्दियों के कपड़े और बुनियादी ज़रूरत की चीज़ें थीं। अब तक, 156 पिछले काफिलों के ज़रिए लगभग 29,784 टन मानवीय सहायता प्रदान की जा चुकी है।

यूएई की सहायता पहल में गाजा में एक फ़ील्ड अस्पताल और मिस्र के अरिश में एक फ़्लोटिंग अस्पताल की स्थापना शामिल है। ऑपरेशन के एक घटक में ‘बर्ड्स ऑफ़ गुडनेस’ पहल शामिल है, जो उत्तरी गाजा के उन क्षेत्रों में हवाई जहाज़ से आपूर्ति पहुँचाता है, जहाँ ज़मीन से पहुँचना संभव नहीं है।

यूएई ने बुनियादी ढाँचे की परियोजनाओं में भी निवेश किया है, जिसमें मिस्र के राफ़ा में दो मिलियन गैलन की दैनिक उत्पादन क्षमता वाले विलवणीकरण संयंत्रों का निर्माण शामिल है।