तेलुगु अभिनेता अल्लू अर्जुन संध्या थिएटर भगदड़ मामले में पूछताछ के लिए आज पुलिस के सामने पेश हुए। उन्हें कल एक नोटिस जारी कर जांच में सहयोग करने का निर्देश दिया गया था। यह नोटिस उन खबरों के बीच आया है कि पुलिस उनकी अंतरिम जमानत रद्द करने के लिए उच्च न्यायालय जाने पर विचार कर रही है। अर्जुन को 13 दिसम्बर को गिरफ्तार किया गया था। अदालत ने उन्हें 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में रखने का आदेश दिया था। हालांकि, तेलंगाना उच्च न्यायालय ने उसी दिन उन्हें चार सप्ताह की अंतरिम जमानत दे दी थी।