मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

सितम्बर 17, 2024 7:22 पूर्वाह्न

printer

संतोष कश्‍यप होंगे राष्‍ट्रीय सीनियर महिला टीम के नए प्रमुख कोच

अखिल भारतीय फुटबॉल परिसंघ ने संतोष कश्‍यप को राष्‍ट्रीय सीनियर महिला टीम का प्रमुख कोच नियुक्‍त किया है। श्री कश्‍यप के साथ प्रिया पीवी सहायक कोच और रघुवीर प्रवीण खानोलकर गोलकीपर कोच के रूप में काम करेंगे। श्री कश्‍यप के प्रशिक्षण में पहली प्रतियोगिता- दक्षिण एशिया फुटबॉल परिसंघ महिला चैंपियनशिप 17 से 30 अक्‍तूबर तक नेपाल के काठमांडू में आयोजित होगी। इस चैंपियनशिप की तैयारियों के लिए 29 सदस्‍यीय दल का प्रशिक्षण 20 सितंबर से गोवा में होगा। श्री संतोष कश्‍यप के पास लगभग एक दशक का कोचिंग अनुभव है इस दौरान उन्‍होंने मोहनबागान और सलगांवकर जैसे प्रतिष्ठित फुटबॉल क्‍लबों को प्रशिक्षण दिया है।

सर्वाधिक पठित

सम्पूर्ण जानकारी

कोई पोस्ट नहीं मिला