संताल हूल क्रांति दिवस की 169वीं वर्षगांठ पर आज राज्यभर में सिदो-कान्हू, चांद-भैरव को विनीत श्रद्धांजलि अर्पित की गयी। साहिबगंज के भोगनाडीह स्थित उनकी जन्मस्थली में दिनभर लोगों का तांता लगा रहा। इस दौरान राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों ने भी सिदो-कान्हू, चांद-भैरव को विनीत श्रद्धांजलि अर्पित की और उनके योगदान को याद किया। मुख्यमंत्री चम्पाई सोरेन, पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन और विधायक कल्पना सोरेन ने भी साहिबगंज के पंचकठिया में संताल हूल के नायकों को क्रांति स्थल पर विनीत श्रद्धांजलि दी। मुख्यमंत्री ने साहेबगंज में एक अन्य कार्यक्रम में कल्याणकारी योजनाओं का शिलान्यास, उदघाटन और लाभुकों के बीच परिसंपत्तियों का वितरण भी किया।
Site Admin | जून 30, 2024 8:18 अपराह्न
संताल हूल क्रांति दिवस की 169वीं वर्षगांठ पर आज राज्यभर में सिदो-कान्हू, चांद-भैरव को विनीत श्रद्धांजलि अर्पित की गयी
