संताल परगना में बांग्लादेशी घुसपैठ के मामले में राज्य में सियासत तेज हो गयी है। भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने एक बार फिर इस मामले में राज्य सरकार पर हमला बोला है। उन्होंने कहा है कि संताल परगना में आदिवासियों की संख्या लगातार घट रही है। सरकार को आदिवासियों को संरक्षित करने के लिए कदम उठाना चाहिए।
इधर, घुसपैठ पर भाजपा के दावे पर राज्य की कृषि मंत्री दीपिका पांडेय सिंह ने पलटवार किया है। उन्होंने कहा है कि राज्य में विपक्ष मुद्दाविहीन हो गया है।
Site Admin | जुलाई 27, 2024 6:24 अपराह्न
संताल परगना में बांग्लादेशी घुसपैठ के मामले में राज्य में सियासत तेज हो गयी है