संताल परगना के साहिबगंज जिले में आज सुबह फायर ब्रिगेड की एक गाड़ी गंगा में डूब गयी। गाड़ी का ड्राइवर लापता है। घटना राजमहल अनुमंडल स्थित गंगा तट पर हुई। सूचना मिलते ही राजमहल एसडीओ कपिल कुमार, एसडीपीओ विमलेश त्रिपाठी, सीओ यूसुफ शेख, अग्निशमन पदाधिकारी मनोज कुमार शुक्ला गंगा तट पर पहुंचे और मामले की छानबीन की।
अग्निशमन विभाग के पदाधिकारी ने बताया कि गाड़ी में कुछ तकनीकी गड़बड़ी आ जाने के कारण यह हादसा हुआ।