युवा कार्यक्रम और खेल मंत्री मनसुख मांडविया ने कहा है कि ‘संडे ऑन साईकिल’ अब एक आन्दोलन बन चुका है। उन्होंने कहा कि फिट रहने और स्वदेशी को बढ़ावा देने के लिए 50 से अधिक सांसदों ने इस कार्यक्रम में हिस्सा लिया और स्वदेशी का संदेश लोगों तक पहुंचाया। श्री मांडविया ने यह बात नई दिल्ली में रेल विभाग के सहयोग से आयोजित कार्यक्रम में कही। इस कार्यक्रम का मूल विषय है- गर्व से स्वदेशी। श्री मांडविया ने बताया कि इस कार्यक्रम को देश में 8 हजार से अधिक स्थानों पर आयोजित किया गया। उन्होंने यह जानकारी भी दी कि साइकिल पर जीएसटी 18 प्रतिशत से घटाकर 5 प्रतिशत कर दिया गया है।