युवा कार्यक्रम और खेल मंत्री डॉ. मनसुख मांडविया ने कहा है कि संडे ऑन साइकिल अब लोगों के बीच एक जुनून और संस्कृति बन गया है। संडे ऑन साइकिल कार्यक्रम की पहली वर्षगांठ पर डॉ. मांडविया ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में इस पहल की शुरुआत फिटनेस को बढ़ावा देने और मोटापे से लड़ने के लिए की गई थी। उन्होंने कहा कि यह कार्यक्रम लोगों को प्रदूषण कम करने के लिए साइकिल चलाने को प्रोत्साहित करता है।
डॉ मांडविया ने कहा कि इस पहल की शुरुआत पांच स्थानों पर पांच सौ प्रतिभागियों के साथ शुरू हुई थी, लेकिन अब इसे देश भर में लगभग आठ हजार स्थानों पर आयोजित किया जा रहा