मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

दिसम्बर 11, 2024 7:45 अपराह्न

printer

संजय मल्होत्रा ​​ने भारतीय रिजर्व बैंक के 26वें गवर्नर के रूप में कार्यभार संभाला

रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया-आरबीआई के गवर्नर संजय मल्होत्रा ​​ने आज भू-राजनीतिक तनाव, जलवायु परिवर्तन के प्रभाव और राजनीतिक अनिश्चितताओं से जूझ रहे वैश्विक वातावरण में स्थिरता बनाए रखने के महत्व पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि आरबीआई नीतिगत मामलों में स्थिरता को प्राथमिकता देना जारी रखेगा। उन्‍होने कहा कि बैंक मौजूदा वैश्विक आर्थिक और राजनीतिक परिदृश्य के जवाब में सतर्क रहेगा। गवर्नर ने बताया कि आरबीआई वित्तीय नियामकों और केंद्र और राज्य सरकारों सहित विभिन्न हितधारकों के साथ सहयोग करना जारी रखेगा, ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि औपचारिक वित्तीय समावेशन का लाभ सभी तक पहुंचे। उन्होंने वित्तीय क्षेत्र में प्रौद्योगिकी की परिवर्तनकारी भूमिका पर भी प्रकाश डाला। इससे पहले दिन में संजय मल्होत्रा ​​ने भारतीय रिजर्व बैंक के 26वें गवर्नर के रूप में कार्यभार संभाला। उन्होंने शक्तिकांत दास का स्थान लिया, जिन्होंने अपना छह साल का कार्यकाल पूरा किया।