मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
Listen to live radio

मई 31, 2024 8:09 अपराह्न

printer

संजय गांधी आयुर्विज्ञान संस्था में डॉक्टरों और कार्मिकों के 1152 नये पदों का सृजन किया गया

संजय गांधी आयुर्विज्ञान संस्था- पीजीआई में डॉक्टरों और कार्मिकों के एक हजार 152 नये पदों का सृजन किया गया है। यहां दो हजार 272 बेड के मानकों के अनुसार कुल एक हजार 864 शैक्षिक और गैर शैक्षिक पद सृजित होने चाहिये, लेकिन 712 पद ही सृजित है। ऐसे में चिकित्सा शिक्षा विभाग ने नये पदों का सृजन कर इस चिकित्सा संस्थान को बड़ी राहत दी है। यहां एडवांस पीडियाट्रिक सेंटर, एडवांस डायबिटीज सेंटर शुरू होंगे।

इमरजेंसी मेडिसिन विभाग व रीनल ट्रांसप्लांट सेंटर का विस्तार भी होगा। विशेष सचिव चिकित्सा शिक्षा श्रीप्रकाश गुप्ता की ओर से पदों के सृजन का आदेश कल जारी कर दिया गया है। इसमें प्रोफेसर और अतिरिक्त प्रोफेसर के 72, एसोसिएट प्रोफेसर के 237, असिस्टेंट प्रोफेसर के 358, सीनियर रेजिडेंट, ट्यूटर और डेमोंस्ट्रेटर के 210 और जूनियर रेजिडेंट गैर पीजी के 275 पदों का सृजन किया गया है। इन पदों पर भर्ती की प्रक्रिया आगे शुरू की जायेगी। संजय गांधी पीजीआई के निदेशक प्रो 0 आर0 के0 धीमन ने नये पदों के सृजन पर शासन का आभार जताया है। उन्होंने कहा कि अब संस्थान में प्रस्तावित नये विभागों का बेहतर ढंग से संचालन शुरू किया जायेगा।                     

सर्वाधिक पठित

सम्पूर्ण जानकारी

कोई पोस्ट नहीं मिला