संचालन और रख-रखाव से जुडे कारणों से एयर इंडिया की कई अंतर्राष्ट्रीय उडानें रद्द या कम की गई है। एयर इंडिया के वक्तव्य के अनुसार अमृतसर से लंदन और गोआ से लंदन की उडान 15 जुलाई तक और दिल्ली से नैरोबी की उडान 30 जून तक नहीं चलेंगी। यह भी बताया गया है कि कल से 15 जुलाई तक दिल्ली से टोरंटो, वॉशिंगटन, लंदन, पैरिस, वियना, मेलबॉर्न और तोक्यो की विभिन्न उडानों की संख्या कम की गई हैं।
Site Admin | जून 20, 2025 1:55 अपराह्न
संचालन और रख-रखाव से जुडे कारणों से एयर इंडिया की कई अंतर्राष्ट्रीय उडानें रद्द या कम की गई
