संचार मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा है कि संचार साथी पहल की मदद से एक करोड़ से अधिक फर्जी मोबाइल कनेक्शन निष्क्रिय किए गए हैं। लोकसभा में पूरक प्रश्न के जवाब में श्री सिंधिया ने बताया कि 35 लाख से अधिक लोगों ने इस पोर्टल पर मोबाइल चोरी की शिकायत दर्ज कराई है। इसमें से, 21 लाख से अधिक चोरी हुए मोबाइल का पता लगाया गया और पांच लाख से अधिक मोबाइल फोन सबंधित व्यक्तियों को लौटा दिए गए हैं।
श्री सिंधिया ने कहा कि दूरसंचार संसाधनों के दुरुपयोग से जुड़ी जानकारी साझा करने के लिए डिजिटल इंटेलीजेंस प्लेटफॉर्म शुरू किया गया है। इसका उद्देश्य साइबर अपराध और वित्तीय धोखाधड़ी पर नकेल कसना है। उन्होंने कहा कि वर्तमान में बैंक और वित्तीय संस्थानों, केन्द्रशाससित प्रदेशों और राज्यों की पुलिस, सुरक्षा एजेंसियों, तथा दूरसंचार सेवा प्रदाताओं सहित 620 संगठन इस प्लेटफॉर्म से जुडे हैं।