मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

अगस्त 26, 2025 5:59 अपराह्न

printer

संचार राज्य मंत्री डॉ. चंद्रशेखर पेम्मासानी ने आज नई दिल्ली में भारतीय डाक और भारतीय डाक भुगतान बैंक के कार्यों की समीक्षा की

संचार राज्य मंत्री डॉ. चंद्रशेखर पेम्मासानी ने आज नई दिल्ली में भारतीय डाक और भारतीय डाक भुगतान बैंक के कार्यों की समीक्षा की। इस बैठक में डिजिटल पहल, ग्राहक सुविधा और देशभर में डाक सेवाओं को और अधिक सुलभ बनाने पर चर्चा हुई।

बैठक के दौरान, श्री पेम्मासानी ने भारतीय डाक और भारतीय डाक भुगतान बैंक के बीच घनिष्ठ समन्वय की आवश्यकता पर बल दिया, ताकि दूरदराज के क्षेत्रों में रहने लोग भी सस्ती और विश्वसनीय सेवाएं प्राप्त करते रहें। श्री पेम्मासानी ने कहा कि विश्वास, वित्तीय समावेशन और अंतिम-मील तक पहुँच प्रमुख प्राथमिकताएँ बनी हुई हैं। 12 करोड़ से अधिक ग्राहकों, दो हजार करोड़ रुपये से अधिक के राजस्व और 134 करोड़ रुपये के लाभ के साथ, भारतीय डाक भुगतान बैंक ने पिछले दो वर्षों में 60 से 70 प्रतिशत की चक्रवृद्धि वार्षिक वृद्धि दर दर्ज की है।