संचार मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने इन्स्टीट्यूट ऑफ इलेक्ट्रिकल एंड इलेक्ट्रॉनिक्स इंजीनियर्स स्टैंडर्ड एसोसिएशन कॉर्पोरेट पुरस्कार 2025 जीतने पर सेंटर फॉर डेवेलपमेंट ऑफ टैलिमेटिक्स-सी डॉट की सराहना की है।
एक सोशल मीडिया पोस्ट में श्री सिंधिया ने कहा कि सी डॉट 140 वर्ष पुराने इन्स्टीट्यूट ऑफ इलेक्ट्रिकल एंड इलेक्ट्रॉनिक्स इंजीनियर्स से ये सम्मान हासिल करने वाला भारत का पहला और विश्व का पांचवां संगठन बन गया है।