संघ लोक सेवा आयोग की परीक्षा में हरिद्वार के कनखल निवासी अदिति तोमर ने 247वीं रैंक हासिल कर जिले का नाम रोशन किया है। अदिति ने तीसरे प्रयास में यह सफलता हासिल की है। उन्होंने सफलता का श्रेय अपने माता-पिता और भाई को दिया है। अदिति का कहना है कि सफल से सफलतम बनने के लिए रोजाना 8 से 10 घंटे नियमित पढ़ाई के साथ ही विषय को अच्छी तरह से समझते हुए पढ़ना जरूरी है।
Site Admin | अप्रैल 17, 2024 5:34 अपराह्न
संघ लोक सेवा आयोग की परीक्षा में हरिद्वार के कनखल निवासी अदिति तोमर ने 247वीं रैंक हासिल की
