संघ लोक सेवा आयोग की ओर से यूपीएससी सिविल सेवा 2024 प्रारंभिक परीक्षा कल आयोजित की जायेगी। परीक्षा के लिए लखनऊ में 87 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं जिनमें दो पालियों में परीक्षा होगी। पहली पाली में सुबह साढ़े नौ बजे से साढ़े ग्यारह बजे तक औऱ दूसरी पाली में दोपहर ढाई बजे से साढ़े चार बजे तक परीक्षा होगी। इस परीक्षा में लखनऊ के करीब 40 हज़ार परीक्षार्थी शामिल होंगे। अधिसूचना के अनुसार, परीक्षा के माध्यम से भारतीय प्रशासनिक सेवा-आईएएस, भारतीय पुलिस सेवा आईपीएस और भारतीय विदेश सेवा आईएफएस सहित विभिन्न केंद्रीय सरकारी सेवाओं और विभागों में लगभग 1056 पदों को भरा जाएगा। गौरतलब है कि यूपीएससी प्रारंभिक परीक्षा 26 मई को होनी थी लेकिन आम चुनावों के कारण इसे 16 जून तक के लिए टाल दिया गया।
Site Admin | जून 15, 2024 8:27 अपराह्न
संघ लोक सेवा आयोग की ओर से यूपीएससी सिविल सेवा 2024 प्रारंभिक परीक्षा कल, लखनऊ में 87 परीक्षा केंद्र