अगस्त 2, 2025 9:04 पूर्वाह्न

printer

संघीय वित्त पोषण में कटौती के बाद सार्वजनिक प्रसारण निगम अपना परिचालन बंद करेगा

अमरीका में सार्वजनिक प्रसारण निगम-सीपीबी, संघीय वित्‍तीय सहायता में कटौती के बाद अपनी गतिविधियां बंद कर देगा। यह प्रक्रिया पिछले महीने उसकी निधि में से एक अरब 10 करोड़ डॉलर की  कटौती के लिए कांग्रेस के मतदान के बाद शुरू हुई है। सीपीबी ने कहा कि 50 से अधिक वर्षों में ऐसा पहली बार हुआ है कि उसके धन में कमी आई है।

 

सीपीबी, अमरीका में एक हजार 500 से अधिक स्थानीय रूप से प्रबंधित सार्वजनिक टेलीविजन और रेडियो स्टेशनों का संचालन कर रहा है। यह राष्ट्रीय सार्वजनिक रेडियो और सार्वजनिक प्रसारण सेवा को भी धन आवंटित करता है।