राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु आज सुबह बिहार की तीर्थनगरी गयाजी पहुँचीं। वह पितृ पक्ष मेले के दौरान विष्णुपद मंदिर में पूर्वजों के लिए पिंडदान करेंगी। देश-विदेश से बड़ी संख्या में श्रद्धालु अपने पूर्वजों और दिवंगत आत्माओं की स्मृति में पिंडदान और तर्पण करने गयाजी पहुँच रहे हैं।
राष्ट्रपति आज सुबह एक विशेष विमान से गया हवाई अड्डे पहुँचीं। राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान, केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी, सहकारिता मंत्री डॉ. प्रेम कुमार ने हवाई अड्डे पर राष्ट्रपति का स्वागत किया। राष्ट्रपति के दौरे के कारण गयाजी में कड़ी सुरक्षा की गई है।