श्री रामलला दर्शन योजना के तहत आज छत्तीसगढ़ के सरगुजा संभाग के लगभग साढ़े आठ सौ दर्शनार्थी अयोध्याधाम के लिए स्पेशल ट्रेन से रवाना हुए। अंबिकापुर रेलवे स्टेशन से सरगुजा सांसद चिंतामणि महाराज ने ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
सांसद ने अयोध्या जाने वाले श्रद्धालुओं से मुलाकात कर उन्हें बधाई और शुभकामनाएं दीं। उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़, देश का पहला राज्य है, जहां शासन द्वारा पहल करके श्रद्धालुओं को अयोध्या में श्रीरामलला के दर्शन की योजना संचालित की जा रही है।