मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

अगस्त 9, 2024 5:03 अपराह्न

printer

श्री मूल माहूंनाग मंदिर कमेटी के लिए राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला माहूंनाग में 25 अगस्त को होगा मतदान

दानवीर कर्ण श्री मूलमांहूनाग मंदिर कमेटी के लिए चुनाव कार्यक्रम घोषित कर दिया गया है। तहसीलदार करसोग एवं अध्यक्ष मंदिर कमेटी कैलाश कौंडल ने बताया कि मंदिर कमेटी के पदाधिकारियों (प्रधान व सदस्यगण) का चुनाव 25 अगस्त, 2024 को राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला माहूंनाग में संपन्न करवाया जाएगा।
उन्होंने कहा घोषित चुनाव कार्यक्रम के अन्तर्गत नामांकन प्रक्रिया को 12 अगस्त से शुरू किया जाना है। जिसके तहत नामांकन भरने की तिथि 12 अगस्त, 2024 समय 11 बजे से सांय 3 बजे तक, नामांकन वापसी 14 अगस्त, 2024 समय 11 बजे से 1 बजे तक, चुनाव चिन्ह आबंटन 14 अगस्त, 2024, समय दोपहर 2 बजे से 5 बजे तक मंदिर परिसर माहूंनाग किया जाएगा। 
उन्होंने कहा कि चुनाव के लिए मतदान प्रक्रिया को राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला माहूंनाग में 25 अगस्त, 2024 को प्रातः 8 बजे से सांय 4 बजे तक आयोजित किया जाएगा। जबकि मतगणना उसी दिन 25 अगस्त, 2025 को मतदान संपन्न होने के बाद, स्थान राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला माहूंनाग में करवाई जाएगी।     
 
तहसीलदार करसोग कैलाश कौंडल ने सर्व साधारण को सूचित किया है कि श्री मूलमांहूनाग मंदिर कमेटी के चुनाव के लिए मतदाता सूचियों का अंतिम रूप से प्रकाशन 12 अगस्त को किया जाएगा। उन्होंने मंदिर कमेटी से सम्बंधित समस्त जनता (ग्राम पंचायत परलोग के वार्ड चैरा, ग्राम पंचायत सवामाहूं, सरत्यौला सैंधल (घैणी) से आग्रह किया है कि वे अपने-अपने वार्डो की मतदाता सूचियों में अपने नाम की प्रविष्ठि, आक्षेप एवं दावें 9 से 11 अगस्त, 2024 तक प्रधान व सचिव मंदिर श्री मूल माहंूनाग कमेटी के पास दर्ज करवाना सुनिश्चित करें ताकि 12 अगस्त को मतदाता सूचियों को अंतिम रूप से प्रकाशित किया जा सके। तदोपरान्त ही चुनाव प्रक्रिया प्रारम्भ की जा सके।

सर्वाधिक पठित

सम्पूर्ण जानकारी

कोई पोस्ट नहीं मिला