जम्मू-कश्मीर में, श्री माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड ने प्रतिकूल मौसम से प्रभावित सुविधाओं को बहाल करने के लिए रियासी और उधमपुर जिलों में सरकारी स्कूलों का नवीनीकरण और उन्नयन कार्य शुरू किया है।
नवीनीकरण कार्य अब अपने अंतिम चरण में है और इससे छात्रों के लिए बेहतर शिक्षण वातावरण बनाने में मदद मिलेगी और साथ ही क्षेत्र में समग्र शैक्षिक बुनियादी ढांचे को भी मजबूत किया जा सकेगा।
श्री माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी सचिन कुमार वैश्य ने कहा कि उपराज्यपाल मनोज सिन्हा के निर्देशानुसार क्षेत्र के सरकारी स्कूलों का नवीनीकरण किया गया है।