श्री बदरीनाथ धाम में भाद्रपद बामन द्वादशी तिथि के अवसर पर माता मूर्ति उत्सव आज उल्लासपूर्वक मनाया गया। आज सुबह बदरीनाथ मंदिर में बाल भोग के बाद गढ़वाल राइफल्स के बैंड और जय बदरीविशाल के उदघोष के साथ भगवान बदरीविशाल के प्रतिनिधि श्री उद्धव और आदि गुरु शंकराचार्य जी की गद्दी माता मूर्ति मंदिर के लिए रवाना हुई।
इस अवसर सात हजार से अधिक श्रद्धालुओं ने माता मूर्ति व देव डोलियों के दर्शन कर प्रसाद ग्रहण किया। बदरी-केदार नाथ मंदिर समिति के जन संचार प्रभारी डॉ हरीश गौड़ ने बताया कि देव डोलियों के श्री बदरीनाथ पहुंचते ही मंदिर श्रद्धालुओं को दर्शन के लिए खुल गया है।