श्री झंडे जी के 90 फीट ऊंचे ध्वजदंड को कल देहरादून में भव्य शोभायात्रा के साथ श्री दरबार साहिब लाया गया। इस पावन अवसर पर देश-विदेश से हजारों श्रद्धालु पहुंचे और इस ऐतिहासिक क्षण के साक्षी बने।
शोभायात्रा टीएचडीसी चौक, श्री महंत इन्दिरेश अस्पताल, लाल पुल चौक और सहारनपुर चौक से होकर गुजरी और पूरे मार्ग पर श्रद्धालु पुष्प वर्षा कर भक्ति भाव से श्री झंडे जी का स्वागत करते रहे।
गौरतलब है कि झंडा महोत्सव का विधिवत शुभारंभ 19 मार्च को होगा, जब श्री महंत देवेन्द्र दास जी महाराज की अगुआई में 90 फीट ऊंचे श्री झंडे जी का आरोहण किया जाएगा। दरबार साहिब प्रबंधन के अनुसार, इस पावन अवसर का साक्षी बनने के लिए लाखों श्रद्धालुओं के पहुंचने की संभावना है।