दिल्ली यातायात पुलिस ने आज से 25 तारीख तक लाल किला पर श्री गुरु तेग बहादुर साहिब जी के 350वें शहीदी दिवस के उपलक्ष्य में आयोजित होने वाले कार्यक्रम के मद्देनजर यातायात व्यवस्था और मार्ग परिवर्तन की घोषणा की है। सप्ताह भर चलने वाले इस समारोह में बड़ी संख्या में जनसमूह और अतिविशिष्ट लोगों के पहुंचने की संभावना है। नेताजी सुभाष मार्ग और निषाद राज मार्ग पर यातायात प्रतिबंध लागू रहेंगे।
इस दौरान, दिल्ली गेट और छत्ता रेल चौक से आने वाली बसों और व्यावसायिक वाहनों को रिंग रोड की ओर मोड़ा जा सकता है। लोगों को राजघाट से चंदगीराम अखाड़ा, नेताजी सुभाष मार्ग, निषाद राज मार्ग, एसपीएम मार्ग, लोथियन रोड और बोलीवार्ड रोड तक रिंग रोड से बचने की सलाह दी गई है।